उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
डेंगू की रोकथाम को अभियान चलाकर चालान काटे

डोईवाला। नगर पालिका प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम को अभियान चलाकर कुछ लोगों के चालान काटे।
भानियावाला तिराहा, हरिद्वार रोड पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मोटर मैकेनिक वर्कशॉप, कार धुलाई सेंटर, कबाड़ी की दुकान, टायर पंचर की दुकान, होटल आदि का निरीक्षण कर मौके पर कबाड़ा हुई कार, टायरों, टूटी-फूटी वस्तुओं आदि में लारवा वाले स्थानों पर दवाई का छिड़काव करवाया गया।
इस दौरान टीम ने 1200 रूपए के चालान भी काटे। हरिद्वार रोड पर पाए गए गढ्डो से होने वाली समस्या से हाईवे के अधिकारियों को अवगत कराया गया। अभियान में अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार रेखा आर्य, सभासद बलविंदर सिंह, ईश्वर सिंह रौथाण, परमीत कुमार, सुमन चौहान, अंजू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।