देहरादून। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के AC प्लांट की सप्लाई ठप होने से टर्मिनल बिल्डिंग में हवाई पैसेंजरों और मौजूदा स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
AC प्लांट की सप्लाई बंद होने से टर्मिनल के अंदर उमस और अजीब तरह की स्मेल पैदा हो गई है। आज सुबह से ही टर्मिनल में AC प्लांट की सप्लाई ठप पड़ी हुई है।
जबकि दोपहर तक आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट का मूवमेंट एयरपोर्ट पर हो चुका है। इसके बावजूद टर्मिनल की व्यवस्थाओं को सुचारू नही किया जा सका है। हवाई यात्रियों के साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर इस संबंध में एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक प्रचालन सुमित सक्सेना ने कहा। कि ब्यूरो सिविल एविएशन सेक्यूरिटी (BCAS) द्वारा ही AC प्लांट ऑपरेटर को पास जारी किए जाते हैं। पास जारी नही होने से AC प्लांट नही चल पाया है।