Uncategorized
घर मे घुस रिवाल्वर निकालकर महिला को डराया, मुकदमा दर्ज

डोईवाला। एक महिला ने एक आरोपी पर घर मे घुसकर रिवाल्वर निकालकर डराने का आरोप लगाया है।

नीता रतूड़ी पत्नी सतीश निवासी प्रेम नगर डोईवाला जनपद देहरादून ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि राहुल नाम पता अज्ञात द्वारा उनके घर में घुसकर उनका हाथ पकड़कर रिवाल्वर निकाल कर उन्हें डराया गया।

पड़ोसी ममता रावत के आने पर राहुल हाथापाई कर मौके से भाग गया। महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2020 धारा 354 /452/323 Ipc बनाम राहुल पंजीकृत किया गया है।

