
डोईवाला। जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने उनके जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ में एक मिलन केंद्र के लिए भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि मिलन केंद्र बनने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं खादर मोहल्ला माजरी ग्रांट में श्मशान घाट पर सेड का कार्य भी शुरू किया गया।
ग्राम प्रधान प्रधान अनिल पाल ने मौके पर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां भी दी। इस अवसर पर उपप्रधान रामचंद्र, वार्ड सदस्य प्रिंस, सौरव, रश्मि, अनुराधा, सरदार राजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, सरदार साहिब सिंह, सुनील फौजी आदि उपस्थित रहे।