जमाखोरी और अधिक मूल्य वसूलने पर होगी कार्रवाई

पूर्ति विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
डोईवाला। जमाखोरी और सामान के निर्धारित रेट से अधिक मूल्य वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्ति विभाग की टीम ने डोईवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर, सब्जी, परचून आदि की दुकानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर देखा कि लोगों से कोई अधिक पैसे तो नहीं ले रहा है। साथ ही दुकानों में सामान आदि की कमी या जमाखोरी तो नहीं की गई है।
पूर्ति निरीक्षक विवेक शाह ने कहा कि दुकानदारों को समझाया गया है कि खाने-पीने और अन्य सामान आदि की कोई कमी नहीं है। इसलिए दुकानदारों को चाहिए कि वो भी अपने स्तर से ग्राहकों को समझाए कि सामान को अपने घरों में जमा न करें।
मेडिकल स्टोर वालों को भी कहा गया कि दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि को निर्धारित मूल्य पर भी बेचें। और लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें। कहा कि पूर्ति विभाग की टीम को यदि कहीं से भी कोई शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Very good information can be found on website. “I am not merry but I do beguile The thing I am, by seeming otherwise.” by William Shakespeare.