उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

एसडीएम कॉलेज डोईवाला: “अनुसूचित जाति कोचिंग इकाई” में प्रतियोगिता परीक्षा को कक्षाएं शुरू

देहरादून। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुसूचित जाति

कोचिंग इकाई में प्रतियोगिता परीक्षा को कक्षाएं शुरू की गयी है।

कक्षाओं का संचालन अग्रणी क्लासेस के सहयोग से संचालित होगी। अवनीश

मालासी ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की दृष्टि से सजग तैयारी का निर्देश दिया।

विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री मालासी अपना वक्तव्य दे रहे थे। विषय विशेषज्ञ के रूप में

अर्जुन सजवान ने अनुशासित जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया तथा निरंतरता बनाये

रखने को कहा कोचिंग समन्वय डॉ राखी पंचोला के अनुसार महाविद्यालय में इससे

छात्र/ छात्राओं के प्रतियोगितात्मक वातावरण बनेगा तथा पूर्ण निःशुल्क होने के साथ छात्र/

छात्राओं को पाठक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०डी०सी०

नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसका लाभ उठाने को कहा।

कार्यक्रम में मुख्य शास्ता डॉ०आर. एस. रावत, डॉ० अनिल,डॉ अंजली वर्मा, ममता, शोभा

मुकेश ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

ये भी पढ़ें:  धराली आपदा पर केंद्र की नज़र, हर संभव मदद दे रही केंद्र सरकार – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!