सीएम के ओएसडी पंवार ने थानों में किया वृक्षारोपण

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने थानों रेंज में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर फोन से समस्याओं के निराकरण को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। पंवार ने कहा कि बरसात के सीजन में हजारों पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। जिस तरह से प्रदूषण बढ रहा है। उसे वृक्ष लगाकर ही कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, रेंजर एनएल डोभाल, डिप्टी रेंजर पीएस रावत, एमएस मंडोला, राजकुमार, ललित जयसवाल, पंकज रावत, संजय ज्याडा, जयप्रकाश जोशी,
डबल सिंह भंडारी, भारत नेगी, विशाल शर्मा, सुन्दर दास, ललित पंत, अवतार सिंह रावत, कुंवर सिंह सजवान, नरेश मनवाल, अनूप, सोलंकी, तरुण चौपड़ा, नीरज मधावन, अनुज उनियाल, भगत सिंह राणा, वेदप्रकाश कंडवाल आदि उपस्थित रहे।