माजरीग्रांट में जरूरतमंदों की मदद को आगे आए भाजपाई
डोईवाला। क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद को भाजपाईयों ने मदद के लिए हाथ आगे बढाएं हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के विभाग संयोजक भारत मनचंदा द्वारा सेवा ही संगठन के तहत माजरीग्रांट व लालतप्पड़ क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को मॉस्क, सेनाटाइज और दवाइओं का वितरण किया गया। और कोरोना संक्रमण से बचाव के सुझाव बताए गए। साथ ही बच्चों को खाने के पैकेट भी बांटे। कहा कि वो पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गरीबों को खाना खिलाने और मदद करने के कार्य में जुटे हुए हैं।
कोरोना माहमारी में सभी को मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उधर समाजसेवी संगीता चौहान और समीर फरासी द्वारा पुलिस को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए 100 मॉस्क, 20 ऑक्सीमीटर और 50 सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए। मौके पर हिंदू जागरण मंच के ग्रामीण अध्यक्ष रविंदर ,ग्रामीण महामंत्री जसपाल राहुल सैनी,देवेंद्र पांडे रणजीत अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।