देहरादून। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारत सरकार एवं स्पेक्स संस्था के सौजन्य से पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्पेक्स संस्था द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, देहरादून में छात्र-छात्राओं में जागरूकता एवं जन चेतना लाने हेतु उत्प्रेरण यात्रा के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक, वैज्ञानिक चेतना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र ग्वालियर से आए जितेंद्र भटनागर द्वारा जादू से दिखाए चमत्कार रहे। जिसमें जीभ में त्रिशूल का गाढ़ना, अग्नि स्नान, सिर पर चाय का बनना, उंगली के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को उठा देना, विपदा को कैद करना, मंत्र शक्ति से बिना आग लगाए अग्नि प्रज्वलित करना, व्यक्ति की जिज्ञासा अनुसार मनचाही मिठाई खिलाना, शरीर की खाल पर भारी से भारी वजन लटकाना, पानी को गायब कर के स्वर्ग पहुंचाना और पुनः वापस लाना, आग को खोना इत्यादि चमत्कार प्रमुख रहे।
मौके पर बृजमोहन शर्मा, जितेंद्र भटनागर, कुसुम पंथ, अभिषेक मंडोला, आभा, पंकज, रोहित, राहुल, प्रीति, संजय, नितिन, धीरज उनियाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी शैलेंद्र त्यागी, प्राचार्य डॉक्टर एसपी सती, डॉ अंजली वर्मा, डॉ एस० के० कुड़ियाल, डॉ संतोष वर्मा, डा० कंचनलता सिन्हा आदि उपस्थित रहे।