उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

DPS Bhaniyawala: विज्ञान वर्ग में विवेक सजवाण को 95.5% अंक और ईशा कंडारी को 84.75 अंक मिले  

Dehradun. दून पब्लिक स्कूल आईसीएससी 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें विवेक सिंह सजवान ने विज्ञान वर्ग में 95.5% अंक और वाणिज्य वर्ग में ईशा कंडारी ने 84.75 अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान पर भवनीत पाल ने 92.75% अंकों और वाणिज्य वर्ग में श्रुति गुसाई ने 84. 25% अंक प्राप्त किए।

विज्ञान वर्ग में प्रांजल से सेलुरियल वह श्रुति तोपवाल ने 90.25% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में मेघा रावत ने 80.25% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश देवरानी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों की मेहनत के कारण परीक्षाफल बेहतर रहा।

विद्यालय की संचालिका सरोज रतूड़ी व सचिव सोहनलाल रतूड़ी ने सभी सफल विद्यार्थियों को  शुभकामनाएं दी हैं।

सूबेदार मेजर जेपी सकलानी, अनीता नैथानी, राजशेखर मिश्रा, रोशन लाल, महेश शर्मा, थमन थापा, सोनू राठौड़, दीपक धीमान आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  25 हज़ार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, 100 से अधिक नकल माफिया जेल में – मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!