Uncategorized

रानीपोखरी में विद्युत सब स्टेशन का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुचारू रूप से बिजली

Listen to this article

Dehradun (doiwala) रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में विद्युत सब स्टेशन खुलने से वहां के लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलेगी।

शनिवार के दिन नागाघेर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ 33/11 केवी बिजलीघर का शुभारम्भ किया गया।

जिससे जिससे रानीपोखरी क्षेत्र के कई गांवों को अब बिजली कटौती से निजात मिलेगी। पहले अठुरवाला सब स्टेशन से रानीपोखरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाती थी।

जिससे बड़ा क्षेत्र होने के कारण कहीं भी फॉल्ट आने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली बंद कर दी जाती थी। इससे रानीपोखरी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब नागाघेर में विद्युत सब स्टेशन खोल दिया गया है। जिसका शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।

नया सब स्टेशन खुलने से फॉल्ट कम होंगे। जिससे शट डाउन कम होंगे और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलती रहेगी।

 भाजपा पूर्व जिलामंत्री सुबोध जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नागाघेर में विद्युत सब स्टेशन खुलने से पूरे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

विभाग के जौलीग्रांट एसडीओ गुरमीत ने कहा कि नया सब स्टेशन खुलने से फॉल्ट कम होंगे। जिससे शट डाउन कम होंगे और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलती रहेगी।

इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता वीके सिंह, उपखण्ड अधिकारी सैनी, जेई ऋषिराम खत्री, रविन्द्र, विजेन्द्र, कैलाश, प्रेमासिंह, सुधीर कुमार, घनश्याम सिंह, अनमोल, अर्जून, कलीम, सतेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!