Uncategorized

(Jolly Grant Sector) आंगनबाड़ी में टेक होम राशन बांटा

डोईवाला। ब्लॉक के अंतर्गत जौलीग्रांट सेक्टर के बड़ोवाला आंगनबाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन वितरण का कार्यकर्म किया गया।

प्रत्येक माह की 5 तारीख को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण किया जाता है,इस माह आजीविका मिशन के तहत कुछ नए समूह को यह कार्य सौपा गया ,इस वर्ष यह कार्य कालूवाला ग्राम के महक समूह को दिया गया,

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता राणा ने बताया की प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर माता समिति गठित की गई है जिसमें 7 सदस्य (टी, एच,आर लाभार्थी वर्ग)होते है,

जो राशन की गुणवत्ता को चेक करते है,और धनराशि का आहरण माता समिति के खाते से किया जाता है,वर्तमान मै यह कार्य समूह की महिलाओं को रोजगार देने के उदेस्य से कुछ समूह को सौप दिया गया है।

माता समिति की अध्यक्ष मानसी नौटियाल द्वारा समूह की अध्यक्ष ,रजनी देवी ,और विनीता क्रिशाली का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!