अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमौसमराज्य

Breaking: Jolly Grant Airport पर आई बाढ़- रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बहा, एयरपोर्ट मार्ग भी खतरे की जद में

देहरादून। रात भर से हो रही भारी बारिश के कारण इस सीजन में पहली बार नदियों में उफान देखा गया।

जिससे डोईवाला की प्रमुख नदी जाखन और विदालना में उफान आ गया। जिससे बाढ़ का पानी जोलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर घुस गया।

 

और पूरा एयरपोर्ट जलमग्न हो गया। जिससे एयरपोर्ट पर आवागमन भी बंद हो गया। एयरपोर्ट पर बाढ़ के पानी से अफरा तफरी मच गई।

रानीपोखरी में जाखन नदी में उफान से वैकल्पिक मार्ग बह गया। वही विदालना के उफान से एयरपोर्ट मार्ग खतरे की जद में आ गया।

 

विदालना का उफान इतना तेज है कि उसने 55 नंबर वन चौकी को चारों तरफ से घेर लिया। तेज बहाव के साथ पानी एयरपोर्ट मार्ग के बगल और ऊपर से बह रहा है। जिससे एयरपोर्ट-रायपुर मार्ग भी खतरे की जद में आ गया है।

काफी पानी एसडीआरएफ परिसर के अंदर घुस गया। वहीं अपर जॉलीग्रांट के वार्ड 7 के घरों में भी पानी घुस गया। सूचना पाकर सभासद राजेश भट्ट और राकेश डोभाल भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।

 

रानीपोखरी वैकल्पिक मार्ग बहा।

चौकी इंचार्ज उत्तम सिंह रमोला ने भी अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला। एसडीआरएफ की टीम एयरपोर्ट मार्ग को बचाने को विदालना का पानी डाइवर्ट करने में जुटी है। एसडीएम युक्ता मिश्रा भी मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थिति खतरनाक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:  बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं: मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!