अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्य

DOIWALA BIG BREAKING: गुरूद्वारों और मन्दिरों में चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी धरे

डोईवाला। पुलिस द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के गुरूद्वारों/मन्दिरों में चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को डोईवाला स्थित गुरूद्वारे से चोरी किये गये सफेद घातु के छत्र, नकदी व घटना में इस्तेमाल मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया है। बीते 23 दिसंबर को गुरदेव सिंह पुत्र स्व0 निरंजन

सिंह ग्राम खैरी डोईवाला द्वारा डोईवाला कोतवाली को तहरीर देते हुए कहा गया कि 18-19 दिसम्बर की रात्रि में ग्राम खैरी द्वितीय मारखम ग्राण्ट स्थित श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी

गुरुद्वारा में अज्ञात चोरों द्वारा गुरुद्वारे का दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नगदी व चाँदी का

छत्र और 40 हजार रूपये चोरी कर लिए गए हैं। वहीं चोर गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर उखाड़ कर चोरी कर ले गये हैं। जिस सम्बन्ध मे थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 445/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

डोईवाला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद पुलिस को सिख समुदाय के दो  संदिग्ध व्यक्ति घटना से एक दिन पूर्व सभी गुरुद्वारों में आते-जाते दिखायी दिए। जिनकी गतिविधियां

पुलिस को संदिग्ध लगी। सीसीटीवी कैमरे में आये संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान को  पुलिस ने पंपलेट तैयार कर सभी गुरुद्वारों को वितरित किए। पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों में सिख

समुदाय का एक व्यक्ति कुलवन्त सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड पाया गया। जो कई राज्यों में मंदिर व गुरुद्वारों में चोरी करने

वाले गैंग का सक्रिय गैंग लीडर है। इस गैंग द्वारा पूर्व में भी थाना राजपुर देहरादून स्थित साईं मंदिर में लाखों की चोरी की गई थी। इसके अतिरिक्त कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर व अन्य प्रांतों

हरियाणा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा में भी मन्दिरों व गुरूद्वारों में चोरी की घटना की गई है।

पुलिस ने उसक तलाश में फतेहगंज गदरपुर पर दबिश दी। लेकिन पुलिस को पता चला कि वो उन स्थानों पर निवास नहीं करता है। और ऊधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर

है, जिसके खिलाफ 15 मुकदमें विभिन्न थानो/राज्यो में पंजीकृत हैं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डोईवाला चोरी के दोनों आरोपियों को लालतप्पड़ गुरूद्वारे के पास से

गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से डोईवाला के खैरी द्वितीय मारखमग्राण्ट स्थित श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी गुरुद्वारे से चोरी किए गए चांदी के छत्र व नगदी बरामद किए गए हैं।

घटना में प्रयुक्त आला नकब व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। अपराध करने का तरीका

डोईवाला।  आरोपियों का एक संगठित गिरोह है। जिसका सरगना कुलवन्त सिंह उर्फ राजू है। दूसरा आरोपी अवतार सिंह इस गैंग का नया सदस्य है। आरोपी मन्दिर/गुरुद्वारा पर दिन के

समय जाकर रैकी करते हुए परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर रात्रि मे घटना को अंजाम देकर अपने वाहन से निकल जाते थे। और अपने-अपने फोन स्वीच ऑफ कर लेते है, जिसका इस्तेमाल वह

दोबारा नही करते हैं। इस गैंग के विरूद्ध पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मन्दिर व गुरूद्वारो में चोरी करने और एटीएम तोडकर कैश लूटने के तमाम अभियोग पंजीकृत

हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के नाम कुलवन्त सिहं (34) पुत्र बलवन्त सिहं निवासी ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिहं नगर और अवतार सिंह (45) पुत्र सरजीत सिहं निवासी 205 निहाल बिहार मंगल बाजार नयी दिल्ली बताया है।

ये भी पढ़ें:  जनता के सुझावों को संकल्प पत्र मेें शामिल किया जायेगाः त्रिवेन्द्र

Related Articles

Back to top button