अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्म

गिद्ध को बचाने को सारी कोशिशें हुई नाकाम, डोईवाला में चाइनीज मांझे में फंसकर हुई गिद्ध की मौत

Listen to this article

देहरादून। मिस्सरवाला में चाइनीज मांझे में फंसकर एक गिद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।

शनिवार को समाजसेवी व सर्पमित्र भारतभूषण पेले को किसी ने सूचना दी कि मिस्सरवाला में एक प्लॉट में घायल गिद्ध पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पेले मोके पर पहुंचे तो देखा कि घायल गिद्द के पंखों में चाइनीज मांझे फंसा हुआ है। जिससे गिद्ध के पंख बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

 

पेले गिद्ध को लेकर पशु चिकित्सक के पास गए। जहाँ गिद्द को 7 टांके लगाकर उपचार किया गया। लेकिन उपचार के बावजूद रविवार को गिद्द की मौत हो गई। पेले ने कहा कि गिद्ध के शव को सौंग नदी के किनारे दफना दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चाइनीज मांझे में फंसने से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद चाइनीज मांझा आसानी से बाजार में उपलब्ध है।

उधर लच्छीवाला वन विभाग के रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि गिद्ध इस क्षेत्र में अब नही पाया जाता है। घायल पक्षी को उनके पास लाया जाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!