डोईवाला। मिनी-स्टेडियम नागाघेर रानीपोखरी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी ने क्षेत्र भ्रमण के दौर में सुबह छः बजे ट्रेनिंग कर रहे दर्जनों युवाओं से संवाद स्थापित किया।
उन्होनें कहा समाज में बढ़ रहे नशे व मानसिक विकास को बढाने को व्यायाम बहुत जरुरी है। खेलकूद युवक व युवतियों को लाभ दिला सकता है। यदि खेल के प्रति आपको लगन है तो गांव से भी प्रतिभा निकलकर राष्द्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होनें कहा की उनकी सरकार ने प्रतिभावान खिलाडियों को नौकरी आदि में भी अलग से प्रोत्साहन भी दे रही है। जितेंद्र नेगी, विक्रम भंडारी, राजेन्द्र रावत ने खेल मैदान को बनवाने के लिए भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सुबोध जायसवाल की भी सराहना करते हुए कहा कि 2007 के विस चुनाव में प्रचार करने आ रहे पूर्व मुख्यंमत्री जनरल बी०सी० खण्डूरी का हेलीकॉप्टर इस मैदान में उतरा था।
उसके बाद सुबोध जायसवाल उन्हे अपने स्कूटर पर वैठा कर अपने घर लेकर गए थे। विक्रम भंडारी सुबह चार बजे से स्थानीय युवक व युवतीयों को जो ट्रेंनिग दे रहे हैं। उससे युवाओं को लाभ मिल रहा है। कहा कि जिलाधिकारी ने इस मैदान के एक छोर की घेर बाढ़ को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल को संस्तुती कर दी है। जिससे शीघ ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में विकास कठैत, राजेन्द्र रावत, विपिन बिष्ट, प्रशान्त कुमार कठैत, सुरेन्द्र, जयपाल, मुकेश कण्डवाल, बिजेन्द्र, अमित, निधि, अर्चना, सारिका, रजनी, दिप्ती चंचल आदि उपस्थित रहे।