उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
एनएएसी ने किया डोईवाला महाविद्यालय का निरीक्षण


डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन
परिषद (एनएएसी) के द्वारा दो दिन तक महाविद्यालय का गहन निरीक्षण किया गया।
इस परिषद में पीयर टीम में डॉ अब्दुल खादिर पूर्व वीसी कन्नूर यूनिवर्सिटी, केरल से समाजविज्ञान में चेयरमैन के तौर
पर, डॉ प्रवीण सक्सेना दयाल बाग़ आगरा से कॉमर्स विभाग से सदस्य और पी अंजन कुमार महाराष्ट्र से विज्ञान के प्रोफ़ेसर
सदस्य के रूप में निरीक्षण को पहुंचे। मूल्यांकन परिषद ने दो दिन तक सभी विभागों, तीनो फैकल्टी, टीचिंग लर्निंग प्रक्रिया,
लाइब्रेरी, लैब्स, कार्यलय के अभिलेखों का निरीक्षण किया। एनएसएस, एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स के अधिकारियों से
बातचीत कर अभिलेखों की जांच कर विभिन्न समितियों के प्रमुखों से बात चीत की।

