Dehradun. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरू के लिए दो नई उड़ानें शुरू की गई हैं।
जिससे देहरादून से मुंबई और बेंगलुरू के बीच हवाई सफर करने वाले पैसेंजरों को हवाई सफर करने के और अधिक विकल्प मिलेंगे। बेंगलुरू वाली फ्लाइट बेंगलुरू से उड़ान भरकर सुबह साठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।
और करीब आधा घंटे बाद हवाई यात्रियों को लेकर वापसी के लिए उड़ान भरेगी। वहीं मुंबई वाली फ्लाइट मुंबई से टेक ऑफ होकर सुबह नौ बजे देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी। और आधा घंटे बाद हवाई यात्रियों को लेकर वापसी को उड़ान भरेगी।
बेंगलुरू और मुंबई के बीच इंडिगो एयरलाइंस के विमान अपनी उड़ान भरेंगे। जिसके बाद देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या तीस के लगभग पहुंच जाएगी। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइसजेट कंपनी के विमान उड़ान भर रहे हैं।
एयरपोर्ट सुत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट पर बढती हवाई पैसेंजरों की संख्या के कारण विमानन कंपनियां अपनी फ्लाइट बढा रही हैं। जिससे हवाई पैसेंजरेां को लाभ मिलेगा।
देहरादून से इन शहरों को उड़ान भर रही फ्लाइट
डोईवाला। देहरादून से सबसे अधिक फ्लाइट दिल्ली की हैं। उसके बाद मुंबई और लखनऊ की भी हैं। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से अहमदाबाद, वाराणसी, हैदराबाद, जयपुर आदि शहरों को भी उड़ानें संचालित की जा रही हैं। सुबह साढे सात बजे से लेकर लगभग रात नौ बजे तक देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही रहती है।
Back to top button
error: Content is protected !!