उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशधर्म कर्मपर्यटनराज्य

चारधाम यात्रियों के लिए एसडीआरएफ द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब एसडीआरएफ द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

 

 

 

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा व यात्रा को सुगम बनाये जाने को श्रद्धालुओं के ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किये जाने है। जिस कारण एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार से चौकी ब्यासी व भद्रकाली पर

एस0डी0आर0एफ0 की दो टीमों को तैनात कर स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है,

 

जिसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राईवरों का नाम/पता और मो0नं0 आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी ब्यासी पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा,

 

 

गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया हैं जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

 

ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाईन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  राजीव महर्षि ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में की मार्मिक अपील

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!