अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले में दस नंबर के इंटरव्यू में कईयों को दिए गए तीस नंबर: यूकेडी

सहकारी बैंक घोटाले में जूनियर अधिकारी कर रहे अपने सीनियर की जांच

Dehradun. उत्तराखंड क्रांति दल ने सहकारी बैंक भर्ती निरस्त कराने की मांग करते हुए इस घोटाले की एसआईटी जांच या विजिलेंस जांच की मांग की है।

 

 

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि यह भर्तियां निरस्त नहीं की गई और एसआईटी जांच नहीं की गई तो फिर उत्तराखंड क्रांति दल व्यापक जन आंदोलन शुरू करेगा। सेमवाल ने कहा कि सहकारी भर्ती घोटाले की जांच सहायक निबंधक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

 

जबकि भर्ती करवाने में सहकारी बैंक के निबंधक व चेयरमैन की ही भूमिका रही है। ऐसे में कोई भी जूनियर अफसर कैसे सीनियर अफसर की जांच कर सकता है। सेमवाल ने आरोप लगाया कि इंटरव्यू के लिए 10 नंबर रखे गए थे। जबकि इंटरव्यू कमेटी में शामिल तीन सदस्यों में प्रत्येक ने अभ्यर्थियों को 10-10 नंबर दिए हैं।

 

यानि 10 नंबर के कुल इंटरव्यू में से कईयों को 30 नंबर तक मिले हैं। जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी वर्ग 3 और 4 की भर्तियों में इंटरव्यू व्यवस्था समाप्त कर चुके हैं।

 

यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने बताया कि अधिकांश अभ्यर्थियों के खेलकूद तथा अनुभव प्रमाण पत्र भी फर्जी हैं। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने कहा कि अधिकांश बैंक कर्मियों के खातों में मार्च के महीने में भारी मात्रा में रुपयों का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों और बैंक से संबंधित नेताओं के सगे रिश्तेदार नौकरी लगे हैं।

 

 

इससे साफ जाहिर है कि बड़े स्तर पर भर्ती मे घोटाला हुआ है। पत्रकार वार्ता में यूकेड़ी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के साथ महामंत्री सुनील ध्यानी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  नेस्ले इंडिया और अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने की उत्तराखंड में ‘प्रोजेक्ट जिज्ञासा’ की शुरुआत, राज्य के सात स्कूलों में की गईं विज्ञान प्रयोगशालाओं और पुस्‍तकालयों की स्‍थापना

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!