नोटों के बदले कागज की गड्डी थमाकर ठगी करने वाले दो दबोचे

देहरादून। कोतवाली पुलिस डोईवाला ने ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 23 अगस्त को फैजान अली पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बुल्लावाला, झबरावाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 20 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला में दो युवक उनके साथ धोखाधड़ी कर एक लाख पच्चीस हजार रूपए ठग ले गए थे। ठग उन्हे असली नोट के बदले कागज की गड्डियां थमाकर रफूचक्कर हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 190/19 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर छानबीन शुरू की थी।
पुलिस टीम ने भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, विवेचना आदि के बाद रविवार को रात 11 बजे लालतप्पड़ में चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दोनों ठगों अमरजीत (25) पुत्र लल्लन निवासी गली नंबर 11 अरथला मोहन नगर उत्तर प्रदेश नवीन चौहान (26) पुत्र दयानंद उर्फ सतपाल निवासी ग्राम करहेड़ा मोहन नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो कागज की गड्डी बरामद हुई हैं। दोनों गड्डियों के ऊपर पांच-पांच सौ रूपए का एक नोट लगाया हुआ था। इसकी से वो लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। दो हजार रूपए नगद भी बरामद हुए हैं। बरामद वाहन संख्या डीएल2सीएवी- 0783 आई10 कार को में सीज किया गया है।