विस्थापितों से पेयजल बिल न वसूले जल संस्थान, ओएसडी से मिले लोग

देहरादून। अठुरवाला में जल संस्थान द्वारा भेजे गए पेयजल बिलों से भड़के लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी से मिलकर अपना विरोध जताया।
अठुरवाला से एक प्रतिनिधि मंडल ने ओएसडी से मिलकर समस्याएं रखी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल व बेताल सिंह नेगी जी ने कहा कि अठुरवाला की जनता ने देशहित के लिए अपनी जमीन सरकार को दी है इसलिए सरकार को विस्थापित परिवार के हितों की रक्षा करनी चाहिए। सभासद संदीप सिंह नेगी व प्रदीप ने भी पुनर्वासित क्षेत्र में पेयजल बिल भेजे जाने पर आपत्ति जताई और सरकार से जनहित में बिल वापसी लेने की बात कही।
कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नही है। लेकिन क्षेत्र के हितों की लड़ाई के लिए सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। पेयजल बिल भेजे जाने से विस्थापित परिवारों में काफी आक्रोश है। इसलिए लोगों को पेयजल बिलों से निजात दिलाई जानी चाहिए। ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने पेयजल सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।