देहरादून
अगले तीन दिनों है हल्की बारिश की संभावनाएं

डोईवाला। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।


बृहस्पतिवार के दिन पूरे दिन रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। और आसमान में धूप और बादल का खेल चलता रहा। वातावरण में जिस तरह उमस बनी हुई है। उससे लग रहा है कि अभी भी मानसून सक्रिय है। और बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर तीव्र बौछार पड़ने की भी संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।


After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader. onwin