
आंध्रप्रदेश में नाव पलटने से लापता हो गए 60 लोग
देहरादून। उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए आंध्रप्रदेश से बुलाया आया है।
जिसके बाद उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों को लेकर आंध्रप्रदेश रवाना हो गई है। आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपट्टन इलाके में बीते 15 सितम्बर को दोपहर समय लगभग 1:45 बजे सैलानियों से भरी एक नाव गोदावरी नदी की प्रचंड लहरों के वेग से पलट गई थी। इस रॉयल वशिष्ठ नाम की नोका में 9 चालक दल सहित कुल 60 लोग सवार थे। नाव पर्यटनस्थल पपिकोंडालु को जा रही थी। इसमें 8 सैलानियों के शव बरामद कर लिए गए थे। जबकि 25 अभी भी लापता बताए गए हैं। सेना, एनडीआरएफ रेस्कयू कार्य में जुटी हुई है। सर्चिंग में हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है।
लेकिन लापता लोगों को खोजने में सेना और एनडीआरएफ की टीम को मुश्लिकों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण उत्तराखण्ड एसडीआरएफ की विशेष गोताखोर टीम को आंध्रप्रदेश सरकार से बुलावा आया है। उत्तराखंड एसडीआरएफ फ्लड टीम को तेज बहाव, नदियों, रेस्क्यू और सर्चिंग ऑपरेशन में महारथ हासिल है। उत्तराखंड की टीम इससे पहले बिहार, उत्तरप्रदेश में भी रेस्कयू कार्य कर चुकी है। एसडीआरएफ की टीम अपने साथ अति आधुनिक उपकरण अंडरवाटर ड्रोन, रेसट्यूब, सोनार सिस्टम लेकर आंध्रप्रदेश रवाना हुई है।