उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

डोईवाला विकासखंड शिक्षक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेश डोभाल विजयी

Listen to this article

Dehradun. विकासखंड डोईवाला में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के विकासखंड स्तर के चुनाव संपन्न हुये।

जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
अध्यक्ष पद पर राजेश डोभाल व हरेंद्र बिष्ट द्वारा नामांकन किया गया। अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए ।
अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में 148 अध्यापकों ने वोट डाला। जिसमें राजेश डोभाल को 90 मत एवं हरेंद्र बिष्ट को 58 मत प्राप्त हुये।

चुनाव अधिकारी अवनीश धीमान और आनंद सिंह द्वारा राजेश डोभाल को 32 मतों से विजयी घोषित किया गया। अन्य पदों पर विजय बहादुर मंत्री पद हेतु , संदीप रावत कोषाध्यक्ष पद , कविता पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर और नीरज तिवारी संयुक्त मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

चुनाव प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी उमा पवार के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें जूनियर स्कूल शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, जिला मंत्री सूरज मंदरवाल, शमशाद अंसारी, देवेंद्र सिंधवाल, शैलेंद्र रतूड़ी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा , अतीक अहमद , अश्वनी भट्ट, मोहनलाल पेटवाल , अनिल शाह , संजय गौड़ , राजेश्वरी रौतेला , गीता नैथानी, मायाराम रयाल आदि शिक्षक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में जा रहे खिलाड़ियों व कोच ने सीएम धामी से की भेंट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!