Uncategorized

पंचायत की बैठक में विकास योजनाओं की जानकारी दी

डोईवाला। आंगनबाडी केंद्र बडोंवाला में एक ग्राम पंचायत बैठक का आयोजन हुआ।

जिसमे विभिन विभाग के क्रमचारियो ने प्रतिभाग किया। जिसमे पंचायत मंत्री(पूरण सिंह असवाल), ग्राम विकास अधिकारी(अनिल शर्मा), समाज कल्याण मंत्री,ग्राम संगठंन अध्यक्ष(शन्नो भंडारी), जिला पंचायत(टीना सिंह) तथा आंगनबाडी कार्यकत्री सुनीता राणा एवं रजनी रावत उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उदेश्य (जी.पी.डी.पी) योजना 2020-21 में ग्राम सभा में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। तथा सरकार द्रारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान जे.पी. जोशी ने कहा कि इन क्रायों के माध्यम से गांव के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

समाज कल्याण मंत्री ने वर्तमान में चलाई जा रही पेंशन योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री द्रारा बी.पी.एल लडकियों की शादी हेतू दी जाने वाली धनराशि के विषय में भी बताया गया। आगंनबाडी सुनीता राणा ने बताया कि विभाग कि तरफ से बी.पी.एल लडकियों हेतू नन्दा व गौरा देवी का लाभ दिया जाता है तथा ड्रोप आउट किशोरियो की आगामी शिक्षा हेतू प्रयास किए जा रहे है। जिला पंचायत टीना सिंह द्रारा किशोरियो को किशोरी किट भी बाॅटी गई और 29-10-2020 को ग्राम सभा में लगने वाले कोविड-19 के फ्री टेस्ट कैम्प के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत, उप प्रधान,सभी वाड सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button