अपराधउत्तराखंडदेहरादूनमौसमराज्य

टिहरी से परीक्षा देने ऋषिकेश आई युवती गंगा में डूबी

Listen to this article

ऋषिकेश। टिहरी से परीक्षा देने ऋषिकेश आई एक युवती पैर फिसलने से गंगा में डूबी गई।

आज दिनाँक 08 अगस्त 2022 को थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर एक किशोरी गंगा नदी में डूब गई है।

उक्त घटना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों सहित SI सचिन रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त किशोरी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली,उम्र 18 वर्ष, ग्राम- पाटा, जनपद टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है जो अपने 04 साथियों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी।

घाट पर अपने दोस्तों के साथ घूमते समय अचानक पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर लापता हो गयी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।

गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है,सर्चिंग की जा रही परन्तु किशोरी का अभी कुछ पता नही चल पाया है।

ये भी पढ़ें:  पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, खामियों पर लगाई अधिकारियों को फटकार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!