Uncategorized

थानों के कुड़ियाल में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी

डोईवाला। थानों न्याय पंचायत में ग्राम कुड़ियाल गांव में एकल पेयजल योजना की

लाइनें क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम कुड़ियाल की एकल पेयजल योजना दो स्रोत से जुड़ी हुई है। इस पेयजल योजना का

दूसरा स्रोत छतेन है। जो कि दो साल पहले आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ था। लेकिन उस पर

आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली

द्वारा डीएम को इस संबध में लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था।

लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उसके जवाब में पिछले वर्ष 27 मई को बताया कि

इस क्षत्रिग्रस्त योजना का कार्य प्रगति पर है।दो वर्ष बीतने के बावजूद अब तक इस

पेयजल योजना पर कार्य नहीं हो पाया है।विभागीय अधिकारियों/ ठेकेदार द्वारा मुख्य

स्रोत आमली से दो नई लाइने बिछा दी गई हैं। स्थानीय निवासियों को इन दोनों लाइनों के

बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही हैं।

 

कुडियाल पेयजल योजना के मुख्य स्रोत से कुड़ियाल गांव तक डेढ़ इंच की लाइन आ रही

है। और छतेन वाले चेंबर से आगे वही डेढ़ इंच की लाइन 2 इंच वाले पाइप में जोड़ दी गई है।

कई जगह पर पाइप हवा में ही झूलते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि

उन्हे दोनों स्रोत से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। जिससे  गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न न

हो। स्थानीय निवासियों मांग की गई है कि ग्राम कुड़ियाल की एकल

पेयजल योजना का भौतिक सत्यापन किसी सक्षम अधिकारी से करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!