उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास

रामनगर/देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है।इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। 

हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल के निर्देशों का दिखा असर, बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर एसके गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!