शहीदों के अपमान को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Dehradun. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने डोईवाला में कहा कि प्रदेश में शहीदों का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
हाईकोर्ट का निर्णय सर्वमान्य है। लेकिन जिस तरह से राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में सिर्फ शहीदों के स्मारक ढहाए हैं। उस पर कांग्रेस में खासी नाराजगी है। राज्य सरकार दोहरे मानदंड़ अपनाकर कार्रवाई कर रही है। शहीदों की मूर्तियों और स्मारक पर तो बुलडोजर फेर दिया गया है।
लेकिन होटल और अन्य अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आंदोलकारियों ने सरकार से अनुरोध किया था कि शहीद स्मारक गिराने से पहले कहीं और जमीन देकर स्मारक शिफ्ट किया जाना चाहिए था।
लेकिन ऐसा नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष के चुनावी क्षेत्र से इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने धरने पर बैठे ओदोलनकारियों से बातचीत भी की। कांग्रेस बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम करेगी। जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की हर गलत नीति और कार्यो का वो विरोध करेंगे।