अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

शहीदों के स्मारक तोड़ होटलों को बचा रही सरकार: प्रीतम सिंह

शहीदों के अपमान को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Dehradun. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने डोईवाला में कहा कि प्रदेश में शहीदों का अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

हाईकोर्ट का निर्णय सर्वमान्य है। लेकिन जिस तरह से राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में सिर्फ शहीदों के स्मारक ढहाए हैं। उस पर कांग्रेस में खासी नाराजगी है। राज्य सरकार दोहरे मानदंड़ अपनाकर कार्रवाई कर रही है। शहीदों की मूर्तियों और स्मारक पर तो बुलडोजर फेर दिया गया है।

लेकिन होटल और अन्य अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आंदोलकारियों ने सरकार से अनुरोध किया था कि शहीद स्मारक गिराने से पहले कहीं और जमीन देकर स्मारक शिफ्ट किया जाना चाहिए था।

लेकिन ऐसा नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष के चुनावी क्षेत्र से इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने धरने पर बैठे ओदोलनकारियों से बातचीत भी की। कांग्रेस बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम करेगी। जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की हर गलत नीति और कार्यो का वो विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें:  फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई फिल्म नीति 2024 की सराहना कर रहे हैं देशभर के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक – डॉ. नितिन उपाध्याय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!