सरकार के पास तीसरी लहर से निपटने को नहीं है ठोस रणनीति: कांग्रेस
बदहाल स्वास्थ सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने रखा एक दिन का उपवास
डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की स्वास्थ सेवाओं को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार के पास कोविड की तीसरी लहर से निपटने को कोई ठोस रणनीति नहीं है।
जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के समय ही दूसरी लहर की तैयारी कर लेनी चाहिए थी। लेकिन सरकार पहली लहर में खुद की प्रशंसा में ही लगी रही। जिस कारण सैकड़ों लोग एक-एक सांस के लिए तड़प-तड़पकर मर गए।
ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश को एक पूर्ण कालिक स्वास्थ्य मंत्री मिलना चाहिए। पंचायतराज संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है।
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं वहीं मंहगाई ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। खाने को तेल 200 पार कर गया है। मौके पर ओबीसी नगर अध्यक्ष भारत भूषण पेले,
नगर अध्यक्ष महिला आरती वर्मा, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, आईटी जिलाध्यक्ष नईम अहमद, कादिर अली सभासद, रहमान भुट्टो, राहुल सैनी, जसवंत सिंह, उम्मेद बोहरा, उआशिक अली, माधव सिंह, धन सिंह बोरा, अमित मनवाल, नागेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।