Uncategorized

Omicron: देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या में 60 फीसदी की कमी आई

Dehradun. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना के ओमीक्रॉन वेरियंट के कारण हवाई पैसेंजरों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

देहरादून एयरपोर्ट पर अब तक हवाई पैसेंजरों की संख्या में कुल 60 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। अब स्थिति ये हो गई है कि यदि पैसेंजर होते हैं तो फ्लाइट आ जाती है। यदि कम या पैसेंजर नहीं होते तो देहरादून आने वाली फ्लाइटों को विभिन्न शहरों से ही कैंसिल कर दिया जाता है।

देहरादून एयरपोर्ट पर पहले 23 के लगभग फ्लाइट प्रतिदिन आती थी। जो अब घटकर मात्र 15 तक पहुंच गई हैं। पैसेंजरों की कमी से हर रोज पांच ये छह फ्लाइट कैंसिल की जा रही हैं।

देहरादून एयरपोर्ट पर हर रोज चार हजार से पांच हजार पैसेंजरों की आवाजाही होती थी। लेकिन अब हर रोज मात्र दो हजार से भी कम की आवाजाही हो रही है। दूसरा जो फ्लाइटें आ भी रही हैं। वो खराब मौसम के कारण देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। ओमीक्रॉन के बढते खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की संख्या को भी आधा कर दिया गया है।

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना के कारण एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या में आधे से भी अधिक कमी आई है। जबकि खराब मौसम के कारण फ्लाइटें भी देरी से एयरपोर्ट पहुंच रही हैं।

Related Articles

Back to top button