उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

मॉस्क और ग्लब्स पहनने के बाद ही मतदान करेंगे मतदाता, पढिए पूरी जानकारी

Listen to this article

इस बार मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ में सैनिटाइजर व ग्लब्स की भी रहेगी व्यवस्था  

Dehradun. पोलिंग बूथ में इस बार मतदाताओं के लिए सैनिटाइजन, ग्लब्स और मॉस्क की भी व्यवस्था रहेगी।

जिससे मतदाता मॉस्क पहननकर, ग्लब्स पहनकर और सैनिटाइजर करके ही  मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ को मॉस्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर दिया गया है। मतदान से पूर्व सभी बीएलओ ने अपने बूथों पर मतदान केंद्र के बाहर गोल घेरे बनाए। इन गोल घेरे में खड़े होकर ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। रविवार के दिन बीएलओ ने अपने मतदान केंद्र पर जाकर बूथ बनाकर सभी सुविधाओं की जांच की। उनके बाद मतदान केंद्र के बाहर गोल घेरे बनाए गए। मोके पर बीएलओ मीना, राधा उनियाल, किरण, शांति भंडारी, सरोज सोलंकी, रजनी राणा, सुनीता राणा, ऋतु, रजनी रावत, मीरा नेगी

उधर एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। जिस कारण मतदाता आराम से मतदान कर सकते हैं। पिछले दिनों बिगड़े मौसम से मतदाता डरे हुए थे कि कहीं मौसम खराब न हो जाए। लेकिन अब मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। डोईवाला क्षेत्र में मतदान के दिन न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम 23.6 डिग्री रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:  1425 अभ्यर्थियों को आज उत्तराखण्ड पुलिस में मिली नियुक्ति, सीएम धामी ने 1550 शेष पदों पर जल्द भर्ती की घोषणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!