
Uttarakhand. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में बारिश ( Rain) की चेतावनी जारी कर दी है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। 4 जनवरी से 7 जनवरी तक Uttarakhand के जिलों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश में चल रही शीतलहर के कारण इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कपाने वाली इस ठंड के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि 24 घंटे के दौरान पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मैदानी इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने का अनुमान है। इस कारण तापमान में तेजी से गिरेगा। शीत लहर (Cold Waves) चलते आगामी 24 घंटे में न्यूनतम तापमान गिर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल यानी 4 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रदेश के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार
पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व 2500 मीटर व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।
बुधवार