अपराधउत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला में जुआ खेलते तीन गिरफ्तार 9430/- रुपए बरामद

डोईवाला। पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि पंपकिन होटल कुआं वाला के पास खाली ग्राउंड मे कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है।

इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा पंपकिन होटल के पास खाली ग्राउंड से 03 व्यक्तियों को जुवा खेलते हुए पकड़ा। जिनके विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिन्हें समय से मा0 न्यायालय पेस किया जाएगा ।

गिरफ्तार आरोपी

*1- मोहन नेगी पुत्र ज्ञान सिंह नेगी निवासी विष्णुपुरम हररावाला थाना डोईवाला*
*2- सनोज पुत्र बलजोर राम निवासी आदर्श कॉलोनी नकरौंदा थाना डोईवाला*
3 सतविंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी कुआं वाला हररावाला थाना डोईवाला

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा राहत हेतु अपना एक माह का वेतन देंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!