उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

Jolly Grant के इस मंदिर में सैकड़ों बच्चों को सिखाई जा रही हनुमान चालीसा

देहरादून। कोठारी मौहल्ला जौलीग्रांट शिव शक्ति मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है।

जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इसमें क्षेत्र के बच्चो को हनुमान चालीसा कंठस्थ याद करवाई जा रही है।

 

स्कूली बच्चों को हनुमान चालीसा के लाभों और उनकी शक्तियों के बारे मे बताया जा रहा है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि हनुमान चालीसा संगठन द्वारा संचालित हनुमान चालीसा जन जाग्रति का श्रेय हनुमान चालीसा संगठन को जाता है।

जिसमें कमल रावत, दिनेश सजवाण , प्रदीप सजवाण, मनीष सजवाण, सुबोध नोटियाल, आशीष उपाध्याय,कमल राणा,अजय भंडारी, सुखदेव सिंह चौहान, आंनद पंवार आदि लोगों द्वारा सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

जिसमें उक्त सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी को सम्मानित किया गया। मंदिर समिति संरक्षक चंद्रमोहन कोठियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष रोशनलाल कोठियाल, सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल, अर्जुन रावत, पुष्कर सिंह बिष्ट, महेंद्र राणा,

प्रभुलाल मैठाणी, शांति जोशी, मधु उपाध्याय विमला उनियाल, पार्वती, दिनेश सजवाण, मनीष सजवाण, सुबोध नोटियाल,कमल रावत, प्रदीप सजवाण, कुंवारा देवी,शांता कुमाई, गुड्डू चौहान, महावीर नेगी, चिंता मैठाणी, अनुराग थपलियाल, शिवम भट्ट, शंकर सिंह नेगी,

राकेश नोंगाई, आशीष गौड़ त्रिवेणी रावत,सत्ये बिष्ट, राकेश बिजल्वाण,वीर सिंह रावत, विक्रम सिंह बिष्ट, धर्म सिंह नकोटी, आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!