उत्तर प्रदेशएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनफिल्मीमहाराष्ट्रराजनीतिराज्यविदेशस्वास्थ्य और शिक्षा
भानियावाला की तरफ Jolly Grant Airport बढने से बदल जाएगा ऋषिकेश मार्ग का समरेखण
अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और एलिवेटेड मार्ग दोनो पर बराबर संयश बरकरार
Dehradun. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के भानियावाला की तरफ बढने के बाद देहरादून-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग का तीन किलोमीटर तक समरेखण बदल जाएगा।
जिस कारण तीन किलोमीटर लंबे मार्ग को किसी दूसरे स्थान से निकालकर रानीपोखरी
पुल पर मिलाया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट का धार्मिक, पर्यटन और सामरिक तीनों रूपों में
काफी महत्व है। इस एयरपोर्ट पर हर साल हवाई यात्रियों की संख्या में हजारों के हिसाब से
इजाफा हो रहा है। वहीं सामरिक दृष्टि से भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है।
यही कारण है कि राज्य सरकार जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के
लिए जमीन तलाश रही है। इसके लिए रानीपोखरी की तरफ जाखन नदी तक 243
एकड वन भूमि का चार साल पहले सर्वे किया जा चुका है। जिसमें पेड़ों की गणना से लेकर
जमीन की नपाई आदि भी हो चुकी है। वहीं हाल ही में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के दो सर्वे किए
जा चुके हैं। पहल सर्वे रनवे विस्तार का है। जिसमें एयरपोर्ट बाउंड्री से 175 मीटर लंबाई
और बाउंड्री से 75-75 मीटर चौड़ाई में कुल साढे छह हेक्टयर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
वहीं एयरपोर्ट बाउंड्री से अस्सी मीटर जोगियाणा अठुरवाला की तरफ भी सर्वे किया
जा रहा है। यह पूरा एरिया पुरानी चोरपुलिया की तरफ है। जिसमें जमीनें अधिग्रहण के बाद
एयरपोर्ट की लाइटें व नाइट लैंडिंग लगाई जाएगी। दूसरा सर्वे एयरपोर्ट को इंटरनेशनल
बनाने को लेकर किया गया है। जिसमें रनवे की लंबाई 2700 मीटर से बढाकर 3650 मीटर की
जाएगी। जिसमें दुर्गा चौक भानियावाला के पास तक एयरपोर्ट बाउंड्री से 950 मीटर लंबाई
तक जमीनों, मकानों, दुकानों, होटलों आदि का सर्वे किया जा चुका है। इसी भूमि पर इंटरनेशल
एयरपोर्ट को बनाया जाना प्रस्तावित है। यदि दुर्गा चौक की तरफ बढता है तो फिर देहरादून-
ऋषिकेश मार्ग का भानियावाला से लेकर रानीपोखरी जाखन पुल तक का समरेखण
बदल जाएगा। यानि इस तीन किलोमीटर मार्ग को कहीं और से निकाला जाएगा।
ऋषिकेश फोन लेकन का 950 करोड़ का है प्रोजेक्ट
डोईवाला। भानियावाला से लेकर ऋषिकेश तक फोर लेन बनाने को 950 करोड़ का
प्रोजेक्ट रखा गया है। जिसमें 2.2 किलोमीटर भानियावाला से लेकर
जौलीग्रांट तक एलिवेटेड मार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसकी पूरी प्रक्रिया संबधित
विभाग ने संपन्न कर ली है। लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थिति पूरी तरह
साफ नहीं होने से एलिवेटेड मार्ग की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
और अंतिम चरण तक पहुंचकर यह कार्य कछुवा गति से चल रहा है। ऋषिकेश हाईवे
के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मोर्य ने कहा कि भानियावाला-ऋषिकेश एलिवेटेड मार्ग
की टेंडरिंग प्रक्रिया गतिमान है। लेकिन एयरपोर्ट के भानियावाला की तरफ बढने
से संबधित कोई आदेश उनके पास नहीं आया है।