उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

सभासदों और हिंदू संगठनों ने चलाया जौलीग्रांट-भानियावाला में ठेली वालों के खिलाफ अभियान

देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर जौलीग्रांट में चलाया अभियान

डोईवाला। सभासद और विभिन्न हिंदू संगठनों ने देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग किनारे जौलीग्रांट व भानियावाला में अतिक्रमण कर लगाई गई फल ठेली वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

शहीद राजेश नेगी चौक से लेकर भानियावाला थानों मार्ग तक अतिक्रमण पर विहिप, बजरंग दल, हनुमान चालीसा टोली आदि का गुस्सा फूटा। नगर पालिका सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में बढ रही चोरी और आपराधिक घटनाओं के कारण मुख्य मार्ग किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली व दुकानदारों को हटाया गया है। कहा कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है।

वहीं बिना सत्यापन बाहरी लोगों के क्षेत्र में रहने से कई तरह के खतरे पैदा हो गए हैं। सभासद ने कहा कि अधिकांश दुकानदार दूसरे राज्यों से फल आदि बेचने के लिए यहां आए हैं। जो सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेली लगा रहे हैं। ये सभी ठेली लगाने वाले बाहर के हैं। इनमें कोई भी स्थानीय नागरिक नहीं है।

क्षेत्र में चोरी, स्मैक और दूसरे घातक नशे के मामले दिन-रात बढते जा रहे हैं। जिस कारण सभी ठेली संचालकों को पुलिस से सत्यापन करवाने को कहा गया है। वहीं जिन दुकानदारों के सामने अवैध रूप से मुख्य मार्ग पर ठेली लगाई गई है। उनकी सूची बनाकर पुलिस को सौंपी जा रही है। जिन लोगों के घर ये ठेली संचालक किराए पर रह रहे हैं। उन्हे भी इनका सत्यापन करने और सचेत रहने को कहा जा रहा है। सभासद प्रदीप नेगी जेठली ने कहा कि मुख्य मार्ग किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली संचालकों ने नगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली है।

वहीं अवैध रूप से लगाई गई ठेलियों से मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है। और इनमें से काफी लोगों का पुलिस सत्यापन नहीं किया गया है। मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष  आनंद पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष सजवाण, सभासद संदीप नेगी, ओम उपाध्याय, सुबोध नौटियाल, सभासद ईश्वर रौथाण, ज्योति बंगारी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सीएम आवास में दिखे उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!