अपराधउत्तर प्रदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

जौलीग्रांट कोठारी मोहल्ले (Jolly Grant) में अंकिता भंडारी के समर्थन में बाजार बंद

Listen to this article

जौलीग्रांट कोठरी मौहल्ला में अंकिता भंडारी के समर्थन में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।
व्यापारियों की मांग है कि आरोपियों की सीबीआई जांच हो और आरोपियों को फांसी दी जाए

कहा कि दो अक्टूबर को कई उत्तराखंडयो माताओं भाइयों व बच्चों तक ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए गोलियां तक खाई और अपना बलिदान दिया।

उनकी कल्पना थी ऐसा उत्तराखंड बने जो कि माताओं बहनों के लिए सुरक्षित हो ओर विकास की ओर बढ़े।

कोठारी मोहल्ले में पुष्कर सिंह बिष्ट, अर्जुन रावत, नरेश जोशी, जसवंत सिंह रावत, शंकर नेगी, सुरेश भट्ट, अमित कुमार, मनोहर कोठियाल, त्रिवेणी रावत, अमित सिंह, मुस्कान, गजमोहन कपरुवाण आदि ने अपनी दुकानें बंद रखी।

ये भी पढ़ें:  शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर अधिवक्ताओं ने किए मरीजों को फलों का वितरण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!