उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
मॉस्क और ग्लब्स पहनने के बाद ही मतदान करेंगे मतदाता, पढिए पूरी जानकारी
इस बार मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ में सैनिटाइजर व ग्लब्स की भी रहेगी व्यवस्था
Dehradun. पोलिंग बूथ में इस बार मतदाताओं के लिए सैनिटाइजन, ग्लब्स और मॉस्क की भी व्यवस्था रहेगी।
जिससे मतदाता मॉस्क पहननकर, ग्लब्स पहनकर और सैनिटाइजर करके ही मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ को मॉस्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर दिया गया है। मतदान से पूर्व सभी बीएलओ ने अपने बूथों पर मतदान केंद्र के बाहर गोल घेरे बनाए। इन गोल घेरे में खड़े होकर ही मतदाता मतदान कर सकेंगे। रविवार के दिन बीएलओ ने अपने मतदान केंद्र पर जाकर बूथ बनाकर सभी सुविधाओं की जांच की। उनके बाद मतदान केंद्र के बाहर गोल घेरे बनाए गए। मोके पर बीएलओ मीना, राधा उनियाल, किरण, शांति भंडारी, सरोज सोलंकी, रजनी राणा, सुनीता राणा, ऋतु, रजनी रावत, मीरा नेगी




