उत्तराखंड। मौसम विभाग ने कुंमाऊ मंडल के कुछ इलाकों में 26 व 27 जून को भारी बारिश व आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार व शनिवार को कुंमाऊ क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने और प्रदेश के दूसरे इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।
रविवार को कुंमाऊ मंडल के कुछ स्थानों व गढवाल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
26 जून को कुंमाऊ मंडल के पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार, आकाशीय बिजली चमकने और तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
27 जून को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार, आकाशीय बिजली चमकने और तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!