उत्तर प्रदेशउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनफिल्मीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराज्यविदेशस्वास्थ्य और शिक्षा

Uttarakhand News: जौलीग्रांट में International Airport को मकानों की गणना और मूल्याकंन का कार्य शुरू

Dehradun Airport विस्तार को दो विभागों की टीम ने शुरू किया ज्वाइंट सर्वे

इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चाहिए 3650 मीटर लंबा रनवे, अभी है 2700 मीटर लंबा रनवे

Dehradun. जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। जिस कारण अब मकानों, भवनों आदि की गणना और मूल्याकंन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

दो विभागों की टीम पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट और भानियावाला, दुर्गा चौक के बीच मकानों, दुकानों, होटलों आदि की गणना और मूल्यांकन के कार्य में लगी हुई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा चोर पुलिया एयरपोर्ट बांउड्री से लेकर दुर्गा चौक के बीच भवनों, मकानों व होटलों आदि की गणना का कार्य और मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है।

जबकि तहसील डोईवाला द्वारा जमीनों का सर्वे आदि का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले इसी अक्टूबर के शुरू में जो सर्वे किया गया था वो सिर्फ तहसील कर्मियों द्वारा किया गया था। लेकिन अब दूसरे चरण में तहसील और लोनिवी द्वारा ज्वाइंट सर्वे किया जा रहा है। इस ज्वाइंट सर्वे के अनुसार एयरपोर्ट को चोरपुलिया में एयरपोर्ट बाउंड्री से 900 मीटर दुर्गा चौक की तरफ ले जाया जा रहा है।

वहीं यदि चौडाई की बात करें तो एयरपोर्ट को चोरपुलिया की तरफ से साढे तीन सौ मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। जिसमें हाईवे से 75 प्रतिशत चौडाई में अठुरवाला की तरफ और 25 प्रतिशत जौलीग्रांट की तरफ बनाए जाने को सर्वे किया जा रहा है।

 

 

 

दुर्गा चौक की तरफ 900 मीटर लंबाई और 350 मीटर चौडाई में 409 बिघा जमीन (31.5 है0) जमीन का सर्वे किया जा रहा है। जो अब नए सर्वे के अनुसार एयरपोर्ट को दी जाने की कवायद की जा रही है। लोनिवी द्वारा मकानों, भवनों, होटलों और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सर्वे और मूल्याकन व तहसील द्वारा जमीनों का सर्वे व मूल्याकंन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

और उस रिपोर्ट के बाद फिर अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस नए सर्वे के अनुसार एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2700 मीटर से बढकर 3650 मीटर हो जाएगी। जिस पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें आसानी से उतर और उड़ान भर पाएंगी। अठुरवाला निवासी गजेंद्र रावत ने कहा कि अठुरवाला और जौलीग्रांट वालों के साथ मजाक किया जा रहा है। उन्हे एक बार 80 के दशक में टिहरी से अठुरवाला बसाया गया था।

उसके बाद दर्जनों परिवारों को 2006-07 में एयरपोर्ट विस्तारीकरण में दूसरी जगह बसाया गया। और अब स्थानीय निवासियों को तीसरी बार विस्थापित किया जा रहा है। ये उनकी तीसरी पीढी को विस्थापन का दंश झेलने पर मजबूर किया जा रहा है।

सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि 2006-07 में एयरपोर्ट विस्तारीकरण में अठुरवाला और जौलीग्रांट के पांच रास्तों को बंद कर दिया गया था। इसलिए इस बार विस्तारीकरण में पहले गांववालों के रास्तों के लिए जमीनें अधिग्रहण की जानी चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएँ, अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण के दिए निर्देश

 

 

 

रास्ते होंगे बंद सैकड़ों लोगों का रोजगार होगा प्रभावित

Dehradun. यदि इस बार एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होता है। और एयरपोर्ट को दुर्गा चौक की तरफ ले जाया जाता है तो इससे न सिर्फ कई गांवों की रास्ते बंद हो जाएंगे। बल्कि सैकड़ों दुकानदारों, होटल संचालकों और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चलाने वालों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगेगा। पूरी डोईवाला विधानसभा में जौलीग्रांट जैसा नया और भव्य मार्केट कोई दूसरा नहीं है। जो विस्तारीकरण से उजड़ जाएगा।

 

 

विस्तारीकरण से प्रभावित होने वाला जौलीग्रांट मुख्य बाजार।

 

 

 

मिलेगी नई पहचान लेकिन रात भर होगा फ्लाइटों का शोरगुल

Dehradun. जौलीग्रांट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद के दो पहलू हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जौलीग्रांट और डोईवाला को पूरी दुनिया में नई पहचान मिलेगी। विदेश में बैठा पैसेंजर भी वहां के एयरपोर्ट डिस्प्ले बोर्ड पर देहरादून एयरपोर्ट की फ्लाइटों के समय को देखेगा। और कई रूपों में क्षेत्र का विकास होगा। लेकिन दूसरा पहलू ये है कि वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट सुबह छह बजे से लेकर रात लगभग नौ बजे तक खुला रहता है।

और इसी दौरान इस एयरपोर्ट पर कार्मिशियल और दूसरी प्राईवेट फ्लाइटों का मूवमेंट रहता है। इस बीच लोग आराम से सोते हैं। लेकिन जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय हो जाएगा। तब इस एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे फ्लाइटें चलेंगी। और लोग फ्लाइटों के शोरगूल से पूरी रात परेशान रहेंगे। प्रदूषण से क्षेत्र के पर्यावरण व बारिश पर भी असर पड़ सकता है।

 

 

 

बिरला ने रखी थी नींव उत्तराखंड सरकार ने आगे बढाया

Dehradun. जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नींव 70 के दशक में देश के विख्यात उद्योगपति बिरला द्वारा रखी गई थी। जिसे जंगल काटकर बनाया गया था। उस वक्त बिरला का जहाज ही यहां कभी-कभार आता था। बाद में इस एयरपोर्ट को उन्होंने सरकार को दे दिया था।

और 80 में इस एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइटें शुरू हुई। जो हफ्ते में एक या दो दिन ही यहां आती थी। 2006-07 में सरकार ने जमीनें अधिग्रहण कर इस एयरपोर्ट का विस्तार किया। और किंगफिशर ने सबसे पहले यहां नियमित उड़ानें शुरू की थी।

 

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी के ऐलान के बाद मुख्य सचिव ने आदेश किया जारी, हफ्ते भर में जिला अधिकारियों को देनी होगी जमीनों की रिपार्ट

 

 

इंटरनेशल एयरपोर्ट को हो रहा तीसरा सर्वे

Dehradun. इंटरनेशल एयरपोर्ट के लिए यह तीसरा सर्वे किया जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण का जो पहला मैप बनाया गया था। उसमें एयरपोर्ट को चौड़ा कर अठुरवाला की तरफ बढाया जाना प्रस्तावित था। उसके बाद जो दूसरा मैप बनाया गया उसमें एयरपोर्ट टर्मिनल के पास थानों वन रेंज की करीब 243 एकड जमीन लेनी प्रस्तावित थी। जिसकी नाप-जोख और पेड़ों की गणना आदि भी हो चुकी थी। इसके बाद अभी कुछ दिनों पहले तक एक तीसरा मैप सामने आया।

जिसमें पुराने जौलीग्रांट बाजार (चोर पुलिया) की लगभग साढे छह है0 जमीन लेनी प्रस्तावित थी। जिसकी नाप जोख भी प्रशासन द्वारा कर ली गई थी। लेकिन अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का एक और मैप सामने आया है। जिसके अनुसार डोईवाला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट बाउंड्री से 900 मीटर दुर्गा चौक, भानियावाला की तरफ और 350 मीटर ऋषिकेश मुख्य मार्ग से अठुरवाला की तरफ पहले चौक के पास तक नाप जोख की गई है।

 

 

 

20 अगस्त को एयरपोर्ट पर आई थी बाढ

Dehradun. बीते 20 अगस्त को क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश के कारण रानीपोखरी की जाखन नदी में बाढ आ गई थी। और थानों वन रेंज के घने जंगल को पार कर बाढ का पानी देहरादून एयरपोर्ट पर घुस गया था। यदि थानों वन रेंज के अधिकारी और डोईवाला तहसील प्रशासन समय पर मोर्चा न संभालता तो एयरपोर्ट पर भारी तबाही मच सकती थी।

यही कारण है कि एयरपोर्ट को जाखन नदी की तरफ बढाने में कई तरह के खतरे हैं। एयरपोर्ट रनवे गहराई में और जाखन नदी काफी ऊंचाई पर है। जिसमें रनवे बनाने में कई तकनीकी समस्याएं हैं।

वहीं जाखन नदी के ठीक पीछे रानीपोखरी के पहाड़ हैं। इसलिए पहाड़ से सटकर रनवे बनाने में कोहरे और कम विजुअलिटी में विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में कई खतरे भी हैं। यही कारण है कि अब रनवे का सर्वे भानियावला दुर्गा चौक की तरफ किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!